दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। चौथी लहर के बीच पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है जबकि 2927 नए मामले सामने आए हैं। जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है उससे सभी की चिंता बढ़ गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार जून में कोरोना अपने पीक पर होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है।