तमिलनाडु। तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मंदिर में रथयात्रा के दौरान करंट लगने से 11 लोगों मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मंदिर में बुधवार सुबह रथयात्रा जुलूस के दौरान पालकी बिजली की लाइन को छू गई जिससे करंट फैल गया। इस घटना में दो बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 – 2 लाख और घायलों को 50 – 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।