पटियाला। पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ दो समुदायों का यह टकराव जुलूस निकालने के दौरान हुआ। एक संगठन ने जहां पुलिस पर पथराव किया वहीं दूसरे संगठन ने पुलिस पर तलवार से हमला किया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों संगठन फ़व्वारा चौक की तरफ जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे। पुलिस के अनुसार वहां जाने की अनुमति नहीं थी। इस दौरान हुए टकराव में एक एसएचओ सहित पुलिस के तीन-चार जवान घायल हुए हैं। झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया है। मौके पर 700 से अधिक पुलिस जवान तैनातकिए गए हैं।