पिथौरागढ़। कोतवाली धारचूला और थाना जाजरदेवल पुलिस ने तीन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में धारचूला पुलिस ने गैस गोदाम सड़क निकट हनुमान मंदिर धारचूला के पास चेकिंग के दौरान शेखर रावत धारचूला को तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर कमलेश को स्वयं के रेस्टोरेन्ट में शराब पिलाने और बेचने पर गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने 37 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब और 19 केन बीयर बरामद की। इस दौरान पुलिस ने नवीन चंद्र को अपनी दुकान में शराब पिलाने और बेचने पर गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने छह बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल नंदन सिंह, गोपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुंदर सिंह शामिल रहे।

