पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की घाट चौकी पुलिस और एसओजी टीम ने घाट में चेकिंग के दौरान चार युवकों को 17.8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयोग किए जा रहे दो मोटर साइकिल को भी सीज कर दिया है। पिथौरागढ़ निवासी चारों आरोपी नानकमत्ता से स्मैक लेकर पिथौरागढ़ आ रहे थे।बृहस्पतिवार की रात पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी एसआई प्रकाश पांडे और घाट चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में घाट चौकी बैरियर में संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों में आ रहे शाश्वत के हेलमेट से 5.8 ग्राम, शुभम राज के हेल्मेट से 5.5 ग्राम, गौरव कुमार के हेलमेट से 3.9 और अंकित सिंह के हेलमेट से 2.6 ग्राम कुल 17.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, भुवन पांडे, अशोक बुदियाल, एसओजी कांस्टेबल देशराज सिंह, संजू राम शामिल रहे। एसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस टीम की सराहना की है।