पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग में रविवार को मैच शिव शक्ति क्रिकेट क्लब बेड़ीनाग एवं डीडीहाट मलयनाथ के मध्य खेला गया। रात्रि भारी बारिश होने के कारण मैच 20 ओवर्स का किया गया।डीडीहाट मलयनाथ की टीम विजेता रही।

टॉस जीत कर शिव शक्ति क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 163 रन बनाए। शिव शक्ति क्लब की ओर से संजय शर्मा ने 36, संजय ने 46 रनों की पारी खेली। डीडीहाट मलयनाथ की ओर से अमित डसीला ने दो संजय सामंत एवं सागर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में डीडीहाट मलयनाथ ने नौ ओवरों में एक विकेट के नुकसान पंर 72 रन बनाए।, विक्रम ने 33 गोविंद ने 24 रनों की पारी खेली। बारिश का व्यवधान होने के कारण मैच रोकना पड़ा। डक वर्थ लुइस मैथड के अनुसार डीडीहाट विजेता घोषित की गई। मैच के अम्पायर बीसीसीआई लेवल वन मनोज टकवाल एवं दीपक कुमार, स्कोरर मनोज कुमार रहे।

आज के मैच के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह लुंठी एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव ललित पंत ने खिलाड़ियों से परिचय किया। मुख्य चयनकर्ता भूपाल सिंह चुफाल,कैलाश चंद, लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुरौ, शोभित पाण्डेय, पारस मुड़ेला, पंवन चंद, नवीन पुनेठा, हेमा मेहता, रवि डसीला उपस्थित रहे। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार का मैच शिवशक्ति क्रिकेट क्लब बेड़ीनाग और हिमालयन क्रिकेट क्लब के मध्य प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा।