कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग की शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो युवकों से तंग आकर एक छात्रा ने जान दे दी। उसके बाद भी आरोपी व्हाट्सएप पर उसकी अश्लील तस्वीर शेयर करके बदनाम करते रहे। घटना कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पहले एक 18 साल की छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका मैसेज और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। इसके बाद बदनामी के डर से छात्रा ने 8 मई को सुसाइड कर लिया था अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।रिपोर्ट के मुताबिक, पहले आरोपियों ने छात्रा को प्रेम प्रसंग में फंसाया था और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. छात्रा के खुदकुशी कर लेने के बाद भी आरोपी उसके वीडियो को वायरल करते रहे. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अश्लील मैसेज को एडिट करके दोनों आरोपी ही छात्रा को बदनाम कर रहे थे. इस मामले को लेकर एसीपी त्रिपुरारी पांडे का कहना है कि छात्रा ने सुसाइड किया था जिस पर परिजनों ने दो युवकों पर लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाये थे. उनकी शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।