पिथौरागढ़। मध्य प्रदेश में चल रही ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की बालिका मंजू बोहरा ने कांस्य पदक जीत कर संस्था और जिले का नाम ऊंचा किया है। कोच रवि पांडे के सानिध्य में मंजू विगत दो वर्षों से कड़ा परिश्रम कर रही है। 10वीं कक्षा की छात्रा मंजू खेल के साथ-साथ पढ़ने में भी अव्वल है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण संस्था की ओर से मंजू की परवरिश की जा रही है, जिसमें मेजर पारस बिष्ट भी सहयोग करते हैं। मंजू का लक्ष्य है की ताइक्वांडो में भारत को अंतरराष्टीय पहचान दिलाई जाए और वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। कोच रवि पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक और 2 कांस्य पदक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। संस्था अध्यक्ष अजय ओली ने मंजू के पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की है।