पिथौरागढ़। देहरादून में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बुल्स आई शूटिंग अकादमी के शूटरों ने दो गोल्ड और दो सिल्वर मैडल जीते हैं।अकादमी के कोच मनोज जोशी ने बताया कि 50 मीटर तीन पोजीशन में खेलते हुए शूटर व बाल विकास अधिकारी डॉ.निर्मल सिंह बसेड़ा ने 542, 329 अंकों के साथ दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। नितिन थापा ने सीनियर वर्ग में 50 मीटर प्रोन पोजीशन में खेलते हुए 560, 600 अंकों के साथ सिल्वर मैडल प्राप्त किया। राइफल शूटर गिरीश पाटनी ने 50 मीटर प्रोन पोजीशन और तनिष्क पांडेय ने 10 मीटर पिस्टल में आगामी नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ किया।बुल्स आई शूटिंग अकादमी चंडाक से ही अभ्यास करते हुए 50 मीटर प्रोन पोजीशन में अंकित धामी और 10 मीटर पिस्टल में रुद्राक्षी पाटनी इस समय अपने-अपने इवेंट्स के लिए टीम इंडिया ट्रायल्स दे रही हैं। कोच मनोज जोशी ने बताया कि 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल शूटर यशस्वी जोशी वर्तमान में दिल्ली में इंटरनेशनल शूटिंग के लिए इंडिया कैंप में तैयारी कर रही हैं। अकादमी के शूटरों की उपलब्धि पर डीएम डॉ.आशीष चौहान, एसडीएम अनुराग आर्य, जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत, राजेश मोहन उप्रेती, डॉ.पीतांबर अवस्थी आदि तमाम जनपदवासियों ने बधाई दी है।