देहरादून। उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी रहे कर्नल अजय कोठियाल समेत उनके तमाम समर्थकों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।
मंगलवार की शाम को कर्नल कोठियाल व उनके समर्थकों के भाजपा ज्वाइन करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वागत किया। कर्नल कोठियाल के साथ ही आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहे भूपेश उपाध्याय ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। पिछले दिनों कर्नल कोठियाल ने आप की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया था। साथ ही भूपेश उपाध्याय व अन्य ने भी त्याग पत्र दिया था। तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कर्नल भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।