ऋषिकेश। शिवपुरी में आईटीबीपी कैंप के पास दो सगे भाईयों समेत तीन युवक गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली से नौ सदस्यीय पर्यटकों का दल घूमने के ल‌िए शिवपुरी आया था। इनमें से चार युवक आईटीबीपी कैंप के पास गंगा में नहाने के ल‌िए गए। गंगा में नहाते समय गहरे पानी में जाने से सभी डूबने लगे। पर्यटकों के मदद के लिए शोर मचाने पर आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। राहत दल ने एक युवक गोविंद (21) निवासी सेक्टर 16, रोहिणी, दिल्ली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि तीन पर्यटक बह गए। एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान टीम ने शुभम (22) पुत्र मोहन लाल, डी-2 79/80 सेक्टर 11, रोहिणी नई दिल्ली का शव गंगा से बरामद कर लिया है। उसके भाई 20 वर्षीय कार्तिक और 20वर्षीय दीपांशु  पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़, हरफूल विहार, गली नंबर 4, नई दिल्ली का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर लापता युवकों की तलाश कर रहे हैं।