पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में सीईओ अशोक कुमार जुकरिया की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। जिसमें स्कूलों में बायोमैट्रिक प्रणाली लागू होने की जानकारी दी गई।
शनिवार को जीजीआईसी पिथौरागढ़ के सभागार में प्रधानाचार्यों की बैठक में सीईओ अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि सभी स्कूलों में अब उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से होगी। जहां मशीन नहीं हैं, वहां जल्द मशीन लगाने को कहा। उन्होंने प्रार्थना सभा में विभागीय गतिविधियों, नैतिक वचन, महापुरूषों की जानकारी देने के निर्देश दिए। वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार, प्राचार्य डायट हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा डीसी सती सहित सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।