पिथौरागढ़। देहरादून से अपने शहर पिथौरागढ़ पहुंचे गठिया, जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ कमल भट्ट के द्वारा आज नगर पालिका में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमे जनपद के सेकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सकीय परमर्श लिया। नगर पालिका के सभागार मे पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के सहयोग से चल रहे कैंप मे सुबह से ही कई लोग पहुंचने शुरू हुए डॉ. कमल ने बताया की  हमारी अधिकांश बीमारियां और दर्द शरीर के मैकेनिज्म से ही दूर हो जाती हैं। जिसके लिए हमने अपनी दिनचर्या और अपनी आदतों मे बदलाव लाना होगा। डॉ द्वारा दी जा रही सलाह और दवाओं को समय पर लेना चाहिए। बताये गए एक्सरसाइज को अपने रोज के जीवन में शामिल करना चाहिए। इस दौरान दूर दूर से पहुंचे लोगों ने अपनी पीड़ा और शर‌ीरिक समस्या को बताकर सलाह ली। इस दौरान पहुंचे लोगों ने निशुल्क कैंप को बहुत फयदेमंद बताया। भविष्य मे भी इस तरह के शिविर को बढ़े स्तर पर आयोजित करवाने की बात कही। पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।