पिथौरागढ़। खेल जगत फाउंडेशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से देवभूमि खेल चेतना यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय और अतंराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

रविवार को नगरपालिका रामलीला मैदान में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कैप्टन देवी चंद, राजेंद्र सिंह जेठी ने हरी झंडी यात्रा को रवाना किया। यात्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम तक निकाली गई। स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज कै. देवी चंद, राजेंद्र सिंह, अं‌तरराष्ट्रीय ‌ह्वील चेयर दिव्यांग क्रिकेटर राजेंद्र सिंह धामी, सचिव जिला ओलंपिक संघ ललित पंत, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक जर्नादन सिंह वल्दिया, फुटबॉल कोच मनोज कुमार पुनेठा, बॉक्सिंग कोच प्रकाश जंग थापा, बैडमिंटन कोच पुष्कर सिंह रावत, संयुक्त सचिव उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ बहादुर सिंह बोहरा, सूबे. प्रेम टम्टा, प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत, प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी को सम्मानित किया गया। देवभूमि खेल चेतना यात्रा के संयोजक रतन कुमार गुप्ता ने सभी का आभार जताया।