देहरादून। विजिलेंस ने देहरादून जिले के डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है। कानूनगो पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया कि कानूनगो मोतीलाल न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार रिश्वत मांग रहा है। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की मां ने अपने दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के लिए शिकायकर्त्ता ने कानूनगो मोतीलाल से कई बार संपर्क किया। जिस पर कानूनगो ने प्रति फाइल पांच हजार रुपये समेत कुल 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।जांच सही पाए जाने के बाद ट्रैप टीम गठित की गई। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्व. शकिलचंद निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार, हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला को शिकायतकर्त्ता से 10 हजार रुपये तहसील कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून रेनू लोहानी ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं।