पिथौरागढ़। थल थाना पुलिस ने गोरिल मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।
दिनांक 10.06.2022 को थाना थल में श्री जगदीश सिंह मामन्त निवासी ग्राम सिल थाना थल, द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 09.06.2022 को जब वह गोरिला मन्दिर के धर्मशाला में गये तो देखा, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धर्मशाला का ताला काटकर, कुडे-गगरी, तांबे से निर्मित परादें तथा अन्य सामान चोरी कर लिया है । तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा 380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थल हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में उक्त चोरी का अनावरण करने हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मात्र 24 घण्टे के अन्दर उक्त चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल नबी पुत्र अहमद नबी निवासी रत्नामईया, केलाखेड़ा जनपद उद्यमसिंहनगर उम्र 38 वर्ष को चोरी किये हुए सामान के साथ, मुवानी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी मुवानी में कबाड़ की दुकान है जहां से उक्त सामान को बरामद किया गया उक्त घटना में एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति भी प्रकाश में आया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उपरोक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । पुलिस टीम में उ0नि0 हीरा सिंह डांगी थानाध्यक्ष थाना थल, कांस्टेबल रमेश शर्मा, गणेश राम, दीवानी राम शामिल रहे।