पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने दो लोगों को अंग्रेजी शराब और बीयर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी एसआई प्र‌काश पांडे और चौकी प्रभारी एंचोली राकेश राय, एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रोडवेज वर्कशॉप भदेलवाड़ा के पास एक रेस्टोरेंट में मनोज सामंत निवासी निकट रोडवेज वर्कशॉप भदेलवाड़ा एंचोली को 174 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा नर्सिंग सेंटर के पास पुष्कर सिंह भंडारी निवासी दाड़िमखोला को होटल में शराब पिलाने और 21 बोतल बीयर और छह पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 60 और 60/21 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।