मेष : संकोच ,सन्देह तथा उलझनों से घिरे रहेंगे, मन एकाग्र करें पूर्ण धैर्य तथा विवेक से समस्याओं का उचित निराकरण हो सकता है। मान सम्मान की कमी भी महसूस करेंगे, सप्ताह भर स्थिति सोच विचार में गुजरेगी। भगवान कृष्ण के किसी भी मंत्र का जाप करें उचित होगा।
वृष: निर्णय लेने से पूर्व संबन्धित हानियों के सम्बन्ध में अवश्य सोच विचार करें। इच्छाओं की पूर्ति न होने की वजह से मन में बेचैनी तथा किसी अन्य से अनावश्यक बातों में उलझ सकते हैं। हनुमान आराधना आपके लिए श्रेष्ठ होगी।
मिथुन : इस सप्ताह अपने महत्वपूर्ण कार्य मंगलवार तक पूर्ण कर लें सफलता अवश्य मिलेगी, तत्पश्चात कुछ उलझन तथा नकारात्मक परिवर्तन हो सकता है। शनि महाराज का ध्यान करें रुकावटों से मुक्ति तथा शांति मिलेगी।
कर्क: धन का सही तथा पूर्ण उपयोग परिवार की खुशियों में करेंगे, परंतु ध्यान दें कमर के निचले हिस्से में कुछ परेशानी हो सकती है। सप्ताह के अंतिम दो दिन आवश्यक कार्य सावधानी से करें मां दुर्गा के स्वरूप की पूजा उचित होगी।
सिंह : घरेलू परिवेश में नवीन इच्छाओं तथा शौक के प्रति आपका रुझान स्पष्ट दिखाई देगा, सप्ताह के अंत में शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वयं को स्वस्थ महसूस पाएंगे। भगवान शिव की उपासना लाभदायक होगी।
कन्या : घर से दूर किसी कार्य हेतु रहना पड़ सकता है छोटी सुखद यात्रा का लाभ, अतिरिक्त धन की प्राप्ति, परंतु नकारात्मक विचारों को मन में स्थान न दें, भगवान शिव की आराधना श्रेष्ठ होगी।
तुला : ठंड से निर्मित वस्तुओं का खानपान में परहेज करें अन्यथा स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव हो सकता है। संतान पक्ष से पारिवारिक परेशानी तथा भागदौड़ करनी पड़ सकती है ध्यान दें, अपने महत्वपूर्ण कार्यों को बुधवार से प्रारंभ करें लाभ होगा।
वृश्चिक : कार्यक्षेत्र, जॉब बदलना चाहते हैं या कोई नई शुरुआत करने का विचार है तो समय अनुकूल है, परिवर्तन और तरक्की इस सप्ताह आपको मिलने के लिए तैयार हैं भगवान श्री गणेश की आराधना करें।
धनु : किसी अनजान तथा बाहरी व्यक्ति से कार्य में सहायता व नई राह मिलने का संयोग है परंतु धन की बर्बादी से बचें। शनि महाराज का दान, जप उत्तम रहेगा।
मकर : स्वयं प्रयास व आत्मविश्वास बनाए रखें ,स्वयं में भरोसा रखें कार्य मे सफलता, तरक्की सुनिश्चित है। लोगों के बहकावे में ना आएं। सप्ताह के अंत स्वास्थ्य तथा आर्थिक समस्या हो सकती है । हनुमान जी की आराधना करें।
कुंभ : कार्य क्षेत्र तथा सामाजिक गतिविधियों में विशेष पहचान की अनुभूति, इस सप्ताह कोई बुजुर्ग आपको सलाह दे सकती हैं नजरअंदाज न करें उसका अनुसरण करते हुए कार्य करें, परंतु सप्ताह के अंत स्वास्थ्य का ध्यान दे ,भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं।
मीन : सामाजिक ,आर्थिक तथा कार्य क्षेत्र में संतुलन की स्थिति बनाए रखेंगे, परंतु पारिवारिक स्थिति को लेकर मन संकुचित वह परेशान हो सकता है, मंदिर में दान या किसी साधु को प्रणाम करें।