पौड़ी। पौड़ी जिले के रिखनीखाल पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भूरे सिंह को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से तब पकड़ा जब वह बनबसा के लिए बस में सवार होने का इंतजार कर रहा था, जहां से वह नेपाल भागने की योजना बना रहा था। पुलिस के अनुसार बिजनौर निवासी अरविंद कुमार ने रिखनीखाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि भूरे सिंह ने अपने 32 वर्षीय भाई बिट्टू की धारदार हथियार से रथूवाडाब के वन चौकी पर नौ जून की रात हत्या कर दी थी. पुलिस ने भूरे सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस को एक मुखबिर से पता चला कि सिंह गिरफ्तार होने से बचने के लिए भारत छोड़ने की योजना बना रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी भूरे सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ आईपीसी, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और अन्य प्रावधानों के तहत पहले से ही 10 मामले दर्ज हैं।