मुनस्यारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर जोहार क्लब मुनस्यारी द्वारा आयोजित 67वें वार्षिक खेलोत्सव के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया! इस अवसर मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में खेल आयोजकों एवं खेलोत्सव में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।श्री धामी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलभावना का होना जरूरी है! उन्होंने कहा कि सरकार ने नई खेल नीति लागू की है जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकासके लिए कई प्राविधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हम मुनस्यारी सहित जनपद पिथौरागढ़ के सम्पूर्ण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं! मुख्यमंत्री श्री धामी ने मौसम खराब होने के चलते खेलोत्सव में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न हो पाने पर दुःख व्यक्त किया तथा मुनस्यारी वासियों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही उनके बीच पहुंचेगें! इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने इनडोर खेल गतिविधियों के संचालन हेतु मुनस्यारी में बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण एवं जोहार क्लब खेल मैदान के उत्तरी व दक्षिणी छोर पर दर्शक दीर्घा के निर्माण की घोषणा की! इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियो का परिचय लिया गया तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया! इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, अध्यक्ष जोहार क्लब मुनस्यारी केदार सिंह मर्तोलिया व सचिव गौरव सिंह पांगती, गोकर्ण सिंह मर्तोलिया, श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, त्रिलोक सिंह बृजवाल, उत्तम सिंह जंगपांगी आदि उपस्थित थे।