पिथौरागढ़। उत्तराखंड पुलिस आरक्षी पदों के भर्ती केंद्र पुलिस लाइन में15 मई से 19 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित रहने के बाद प्रार्थनापत्र देने वाले महिला और पुरूष अभ्यार्थियों की शारीरिक परीक्षा 21 जून से 23 जून तक होगी। अनुक्रमांक 1542000000001 से अनुक्रमांक 1542000006905 तक 21 जून को और अनुक्रमांक 1542000006906 से 1542000014230 तक के अभ्यार्थियों की शारीरिक भर्ती परीक्षा सुबह 7.30 बजे से आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से निर्गत प्रवेश पत्र और नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ और समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा।