पिथौरागढ़। अग्निपथ स्कीम के विरोध में पिथौरागढ़ के युवाओं ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया और आक्रोश रैली निकाली। कांग्रेस ने भी युवाओं के समर्थन में धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं पर नजर रखने के लिए कलक्ट्रेट सहित सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिस चौकन्नी नजर आई।अग्निपथ स्कीम को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए सैकड़ों की संख्या में युवा दूसरे दिन शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित चिन्हित धरना स्थल पर पहुंचे। यहां पर नारेेबाजी कर इस स्कीम को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि चार साल सेना में भर्ती की यह ‌स्कीम रोजगार नहीं बल्कि बेरोजगारी देने वाली साबित होगी। कहा कि सेना की शारीरिक भर्ती के बाद लिखित भर्ती परीक्षा नहीं कराई जा रही है। जबकि हजारों युवा इसका इंतजार कर रहे हैं। इस अवसर पर युवाओं ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन और जाम लगाने वाले युवाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी उठाई।बेरोजगारों के समर्थन में कांग्रेस ने भी धरना स्थल पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, वरिष्ठ नेता महेंद्र लुंठी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, कार्तिक खर्कवाल, दीपक बेलाल, सौरभ भंडारी, संजय कुमार, ऋषभ कल्पासी, त्रिभुवन चुफाल, कुंडल सिंह महर, त्रिलोक सिंह बिष्ट मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को यह स्कीम शीघ्र वापस लेनी चाहिए। युवाओं के धरना प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से ही कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में पुलिस मुश्तैद रही। एसडीएम सुंदर सिंह भी कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।