मेष. इस सप्ताह आपके लिए खुशी तथा उत्सव का माहौल रहेगा। धन को सोच समझ कर खर्च करें अनावश्यक धन की बर्बादी हो सकती है। सप्ताह के अंत में आपको सुनहरा अवसर तथा आपकी इच्छानुसार प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं।
ऽ वृष. अल्प प्रयास से ही आप अपने रुके हुए कार्य को पूर्ण कर लेंगे। किसी परिचित मित्र से आपको सहायता भी प्राप्त होगी । परंतु सप्ताह के अंत भाग दौड़ में अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर दें।
ऽ मिथुन. इस सप्ताह आप किसी कार्य के उद्देश्य प्राप्ति हेतु पूर्ण परिश्रम, तनाव तथा लोगों के संपर्क में रहेंगे कार्य जारी रखें तथा अंत में परिणाम आपकी इच्छा अनुसार मिलेंगे।
ऽ कर्क. रुकावट अफसोस तथा अपयश से सप्ताह की शुरुआत हो सकती है वक्त जरा मुश्किल है, धैर्य रखें इसका असर आपके दैनिक कार्य को भी प्रभावित कर सकता है। एकांत में ना रहे तथा पारिवारिक कार्यों में हिस्सा लें।
ऽ सिंह. सहयोग तथा परिस्थिति से समझौता करना होगा, मन में अस्थिरता तथा किसी कार्य को छोड़कर बीच में बदलना पड़ सकता है, ईश्वर की आराधना न छोड़े।
ऽ कन्या. दैनिक कठिनाइयों से राहत, तथा पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। परंतु आपको महसूस होगा कि स्वास्थ्य में कुछ नई बीमारी तथा बदलाव हो रहा है।
ऽ तुला. पूर्व में किए गए कार्य तथा कुछ बातों का स्मरण तथा किसी पुराने परिचित से मिलने का अवसर प्राप्त होगा, परंतु कार्य में व्यवधान से मन अप्रसन्न रहेगा।
ऽ वृश्चिक. आपको अनुभव होगा कि चारों ओर से गिर गए हैं और परेशानी से किस तरह बाहर निकलें यही विचार आएगा लेकिन हताश ना हो सप्ताह के अंत शुक्रवार से आपके कार्य तथा मन आपको सहयोग करेंगे।
ऽ धनु. सप्ताह में आप परिवार के साथ भ्रमण पर निकलेंगे मन में प्रसन्नता लिए उपहार तथा वस्त्र की खरीददारी करने का अवसर प्राप्त होगा। परंतु परिवार में किसी प्रिय जन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखाई पड़ सकते हैं।
ऽ मकर. भोजन में सात्विकता रखें, किसी परिचित से आपको उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा।।परंतु ध्यान दें घर में सामंजस्य बनाए रखें अन्यथा बातों बातों में कलह हो सकता है।
ऽ कुंभ. सप्ताह भर आपको खुशियां तथा सफलताएं मिलेंगी, आपकी स्थिति में बदलाव नजर आएगा। किसी नई जगह नई वस्तु या नई सूचना की जानकारी प्राप्त होगी।
ऽ मीन. व्यर्थ में बिना इच्छा किसी कार्य को करने की स्थिति बन सकती है। एक साथ अधिक मात्रा में धन खर्च होने का योग है ध्यान दें। मन में नए विचारों को लेकर खुश नजर आएंगे।