· मेष : सप्ताह में धन के दृष्टिकोण से स्वयं को मजबूत स्थिति में पाएंगे जिसका असर आपके पारिवारिक माहौल में सकारात्मकता प्रदान होगी, परंतु ध्यान दें सप्ताह के अंत आपको गुमराह या आप से कुछ छिपाया जा सकता है।
· वृष: सप्ताह की शुरुआत कठिनाइयों से होगी. घर में किसी प्रिय के स्वास्थ्य को लेकर संपूर्ण परिवार में तनाव का माहौल, धैर्य रखें सप्ताह के अंत शुक्रवार से स्थिति में सुधार हो जाएगा. महत्वपूर्ण कार्य करने का यही उचित समय होगा।
· मिथुन: कार्य स्थल से संबंधित उद्देश्य हेतु एक छोटी यात्रा का योग बनेगा, अतिरिक्त धन लाभ तथा उपहार की प्राप्ति होगी, सप्ताह के मध्य बृहस्पतिवार से आपको परिवार तथा स्वयं हेतु सावधानियां बरतनी हैं।
· कर्क: खानपान में विशेष ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा स्वास्थ्य संबंधित समस्या से घिर सकते हैं, घर में किसी स्थाई वस्तु को लाने का प्रयत्न करेंगे , सप्ताह के मध्य अपने मुख्य कार्य को पूर्ण करने की कोशिश करें।
· सिंह : व्यर्थ भ्रमण तथा खर्चों से बचने का प्रयास करे, स्थिति विशेष आपको क्रोधित बना सकती है, जिसके विपरीत परिणाम आपके परिवार में दिक्कते व उलझन पैदा करेंगी, सप्ताह के मध्य बुधवार को महत्वपूर्ण कार्य हेतू उचित समय है।
· कन्या : स्वास्थ्य का ध्यान दें, विशेष पांव के निचले हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है जिसका असर आपके पारिवारिक जीवन में स्पष्ट होगा, क्रोध तथा वाणी में ध्यान दें. सप्ताह भर आपको धैर्य तथा सावधानियां बरतनी होगी।
· तुला : पूर्व में किए गए परिश्रम का फल आपको इस सप्ताह प्राप्त होने वाला है. परिवार तथा रिश्तेदारों के बीच शुभ अवसर व्यतीत करने का अवसर प्राप्त, सप्ताह के मध्य कुछ शारीरिक समस्या तथा असुरक्षित भावना से ग्रसित हो सकते हैं।
· वृश्चिक : संतान की उपलब्धि से आप गर्व की अनुभूति करेंगे। इस सप्ताह आप सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. धार्मिक तथा आध्यात्मिक प्रवृत्ति भी जागृत होगी।
· धनु : सप्ताह की शुरुआत में अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करें अन्यथा अपमान तथा कष्टों का सामना हो सकता है, शनिवार से स्थितियों में सुधार अवश्य होगा।
· मकर : इस सप्ताह आपको विशेष सावधानियां बरतनी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से परेशानी कार्य में बाधाएं तथा असफलताएं, लोगों द्वारा आपके ऊपर नकारात्मक टिप्पणियां भी हो सकती हैं. आपको केवल शांत और धैर्य का पालन करना होगा।
· कुंभ : जिस कार्य को आप कर रहे हैं उसमें अन्य लोगों की राय अवश्य लें, इसे गुप्त ना रखें सफलता प्राप्ति हेतु यात्रा का भी योग बन रहा है. भागदौड़ की स्थिति से खानपान प्रभावित हो सकता है ध्यान दें, जिस का विपरीत प्रभाव सेहत पर ना पड़े।
· मीन : घर में खुशियां तथा उत्सव का आनंद , नए लोगों के साथ जुड़ने का अवसर तथा आरामदायक वाहन की सवारी प्राप्त होगी. सप्ताह के अंत में स्वयं कुछ बदलाव का अनुभव करेंगे।