पिथौरागढ़। ब्रह्मा कुमारिज राजयोग केंद्र चिमस्या नौला में दिनांक 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का विशेष कार्यक्रम किया गया, जिसमें अपनी सम्पूर्ण जीवन शैली को योगी जीवन बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,व्यायाम व संगीत के साथ योग कार्यक्रम हुए।
योग का वास्तविक अर्थ तथा महत्व समझाते हुए बीके डा उमा पाठक ने कहा कि योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करते हुए प्रातः सर्वप्रथम राजयोग द्वारा मन बुद्धि को परमात्म शक्ति से जोड़ कर मन को शक्तिशाली व गुणमुर्त बनाना,इसके उपरान्त ज्ञान योग द्वारा सकारात्मक साहित्य पढ़ते हुए चिंतन मनन करना, तदोपरान्त हठयोग द्वारा प्राणायाम, आसान,व्यायाम करना, व फिर कर्म योग करते हुए जीवन को सुख शान्ति व प्रेममय बनाया जा सकता है।अपने चारों ओर सशक्त आभामंडल बनाते हुए परमात्म शक्तियों को अपने में भरते हुए वाईब्रेशन्स फैलाते हुए सकारात्मक ऊर्जा फैलाई जा सकती है।
सभा में बीके गोबिन्दी खड़ायत, बीके नंदा एरी, बीके गीता बिष्ट, बीके कमला मखौलिया, बीके बीना पाटनी, बीके गीता पांडे, बीके चांदनी खोलिया, बीके उमा पांडे, बीके जानकी पल्याल, बीके भागीरथी, बीके रेवती जोशी, बीके जानकी पंत,बीके कमला वर्मा बीके सरस्वती वर्मा, बीके कौशल्या गोबाड़ी, बीके नंदा बिष्ट,बीके डा भागीरथी गरब्याल, बीके विजया जोशी, बीके गीता जोशी, बीके यामिनी ओझा, बीके अंजना जोशी, बीके दीपक बिष्ट बीके शीला जोशी सहित दर्जनों बहिनें उपस्थित रहे।