पिथौरागढ़। जिला प्रशासन, आयुष विभाग और नमामि गंगे परियोजना के तत्वाधान में आदि कैलास, खलियाटॉप से लेकर रामलीला मैदान पिथौरागढ़ तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जनपदभर में धूमधाम से उल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद के 75 स्थानों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुए। जनपद का मुख्य  कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित रामलीला मैदान में भव्यता से आयोजित हुआ जिसमें 1000 से अधिक योग साधकों ने स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहरी के सानिध्य में योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, अध्यक्ष सहकारी बैंक मनोज सामंत, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योगाचार्यों, बीइंग भगीरथ की योग समन्वयक रुचिता उपाध्याय द्वारा उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया गया | योगाभ्यास कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्कूली छात्र छात्राओं आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया! इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने कहा कि तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से आज 177 से अधिक देशों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी | वहीं योग विधा में दक्ष विभिन्न स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा भी विभिन्न योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, पतंजलि योग समिति के सदस्यों तथा अन्य सभी उपस्थितों का धन्यवाद किया गया! जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ चन्द्रकला भैसोड़ा ने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, नोडल अधिकारी आयुष डॉ अवनीश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ चन्द्रकला भैसोड़ा, पतंजलि योग समिति से विपिन चंद्र जोशी, रघुवर दत्त कापड़ी, सुरेश चंद्र पंत, डॉ एसपी  कुंदू , जीवन नगरकोटी, एसपी सोनू,  सी एस पांडेय, राव पांडेय, योग समन्वयक रुचिता उपाध्याय एवं जितेंद्र नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा चीन और नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी और आईटीबीपी जवानों ने गुंजी, कालापानी, ना‌भीढांग सहित विभिन्न बीओपी में योग किया। ओम पर्वत में भी योगाभ्यास किया गया।