पिथौरागढ़। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज करते हुए अभिभावकों के 75 हजार रुपये के चालान किए। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 61 वाहन चालकों का चालान किया गया जबकि चार वाहन सीज किए गए।
पिथौरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में एसआई मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एंचोली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके05बी-4551 स्कूटी को रोककर चेक किया तो पता चला कि वाहन नाबालिग चला रहा है। पुलिस ने नाबालिग वाहन चालक को बुलाकर धारा- 3/4/181/192/196/177/194डी/207 एमवी एक्ट में सीज कर 25 हजार रुपये का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला केएस रावत के नेतृत्व में वाहन संख्या-यूके 05सी-4566 स्कूटी और यूके 05सी 5351 स्कूटी को रोककर चेक किया। स्कूटी को नाबालिग चला रहा था। नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों को बुलाकर धारा- 3/181/184/129/194डी/207 एमबी एक्ट में दोनों वाहनों का 25-25हजार रुपये का चालान किया। इसके अतिरिक्त यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस और यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 61 वाहन चालकों का चालान किया। इस दौरान चार वाहन सीज किए गए। एसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई जारी रहेगी।