पिथौरागढ़। 12 साल की बालिका की दो शादियां करने के मामले में पुलिस ने पहले पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अब तक नाबालिग के दूसरे पति, मां और एक अन्य बिचौलिया की भूमिका में रही वार्ड आया को पहले गिरफ्तार चुकी है।धारचूला क्षेत्र निवासी एक मासूम की 12 साल की उम्र में दो बार शादी करा दी। उसके दो माह की गर्भवती होने पर मामला खुला। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से नाबालिग से पहले शादी करने वाले आरोपी प्रकाश राम(30) निवास चिटगल गंगोलीहाट को व्यंजन रेस्टोरेंट ओल्ड कार्ट कांपलेक्स सेक्ट 80 नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अब तक नाबालिग से दूसरी शादी करने वाले बेरीनाग निवासी दीपक कुमार, नाबालिग की मां और डीडीहाट अस्पताल में कार्यरत वार्ड आया को गिरफ्तार कर चुकी है। बालिका के दूसरे पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी पनार एसआई दिनेश चंद्र सिंह, विवेचक एसआई रेनू, महिला हेल्प लाइन प्रभारी प्रियंका इजराल, कांस्टेबल राजकुमार, एसओजी कांस्टेबल राहुल रावत शामिल रहे। दो माह की गर्भवती विवाहिता बालिका को पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।