बागेश्वर। दो साल की मासूम की दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के आरोपी को फांसी की सजा देेने की मांग को लेकर युवाओं ने नगर में जुलूस निकाला और मामले की सुनवाई फास्टट्रेक कोर्ट में कराने की मांग की है।बागेश्वर के युवाओं ने डिग्री कॉलेज गेट से एबीआई तिराहे तक जुलूस निकालते हुए हत्यारे को फांसी दो और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि जिस तरह से आरोपी ने जघन्य अपराध किया है, उसी तरह से उसे भी कड़ा दंड दिया जाना चाहिए। जुलूस का नेतृत्व कर रही डिग्री कॉलेज की पूर्व सांस्कृतिक सचिव प्रियंका गस्याल ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान करना सबका कर्तव्य है। चाहे बेटियां देेश की हों या विदेश की। हमारा देश अतिथि देवो भव को मानता है। युवाओं ने कहा कि ऐसे अपराधी को कड़ा दंड मिलेगा, तभी इस तरह के अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। जुलूस में भुवन जोशी, रोशन गढ़िया, कौशल्य मेहता, उमेश भंडारी, मुरली आदि मौजूद थे।