देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया। नौ जुलाई से लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी को हत्या की धारा में दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर एसएसआई हर्ष अरोड़ा ने बताया कि पवन (25) पुत्र अत्रु कश्यप निवासी कारबारी नया गांव की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। परिजनों के अनुसार वह नौ जुलाई से लापता था। पुलिस ने तलाश की तो शव कारबारी के ही जंगल में करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में दबा मिला। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि गुमशुदगी को हत्या में दर्ज किया गया है।