पिथौरागढ़। गंगोलीहाट थाना पुलिस ने सात लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सभी थाना और चौकी पुलिस द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चौकी प्रभारी पनार प्रकाश पांडेय ने पुलिस टीम के साथ खिरमांडे बाजार के पास चैकिंग के दौरान खड़की बजूड़ा जाने वाले रास्ते पर नवीन जोशी के पास से 7 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। उसके खिलाफ थाना गंगोलीहाट में धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।