धारचूला। तवाघाट- लिपुलेख सड़क मालपा और पेलस्ती में भारी बोल्डर आने से बंद हो गई है। सड़क बंद होने से कुमाऊं मण्डल के 17 वें दल के 25 यात्री और अन्य 15 यात्रियों समेत 40 यात्री गुरुवार रात से बुंदी में फंसे हैं। सड़क में भारी मात्रा में बोल्डर आने से बीआरओ को सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है।
सड़क बन्द और आदि कैलाश यात्री के फंसने की सूचना मिलने पर धारचूला के उपजिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर को बुंदी में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी फंसे यात्रियों को लाया जा रहा है। हेलिपैड में कुमाऊँ मण्डल के धारचूला प्रबंधक धन सिंह बिष्ट और मनीष सिंह और प्रशासन की टीम यात्रियों को रेस्क्यू में सहयोग कर रहे है। अधिक मलबा और बोल्डर होने से सड़क खोलने में मुश्किलें आ रही हैं। रविवार तक मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोलने की उम्मीद है।