धारचूला(पिथौरागढ़)। व्यास घाटी के चीन सीमा के 14 हजार फुट की उचाई वाले ज्योलीकांग के आदि कैलाश, पार्वती सरोवर और गौरी कुंड आदि धार्मिक स्थलों पर आदि कैलाश विकास समिति और नव युवक मंगल दल के युवाओं ने तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। युवाओं ने धार्मिक स्थलों से लगभग तीन क्विंटल कूड़े को उठाकर उचित जगहों पर नष्ट किया।
आदि कैलाश विकास समिति के अध्यक्ष पुनीत कुटियाल और महासचिव नगेन्द्र कुटियाल ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वाहन से 300 रुपए ग्रीन टैक्स के रूप में सहयोग राशि ली जाती है। उसी सहयोग राशि से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही अध्यक्ष पुनीत कुटियाल ने सभी स्थानीय और बाहरी पर्यटकों से सीमांत की धार्मिक स्थलों पर गंदगी नहीं फैलाने की अपील की है। इस स्वच्छता अभियान में विजेंद्र कुटियाल, संजू कुटियाल, अनुराग कुटियाल, अनिल कुटियाल, नवीन कुटियाल, अर्जुन कुटियाल, चंचल कुटिया, चन्नू,पंकज, रघुवीर, निमेष आदि युवाओं ने सहयोग किया।