पिथौरागढ़। हरेला पर्व पर पिथौरागढ़ जिले भर में पौधरोपण किया गया। सोर वैली पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ.उमा पाठक के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। बच्चों और शिक्षिकाओं ने एक-एक पौधा लगाया। डॉ.पाठक ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व की जानकारी दी।

स्वरांजलि नृत्य वाटिका की अध्यक्ष उमा पांडेय के नेतृत्व में टीआरसी में पौधरोपण किया गया। उन्होंने बांज, फल्याट, अमरूद, नींबू प्रजाति के पौधे लगाए। पौधरोपण में जगदीश जोशी, अर्चना, कमला, सुरेंद्र मेहता, रेखा पांडेय, मंजू बिष्ट, रेशमा आदि शामिल रहे।

पूर्व सैनिक संगठन ने हरेला पर्व पर उद्यान विभाग के साथ मिलकर पौधरोपण किया। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने पौधरोपण की शुरुआत की। इस अवसर पर उद्यान अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित, उपाध्यक्ष मयूष भट्ट सहित कई पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को कारगिल  दिवस पर पौधरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।