धारचूला/पिथौरागढ़। सड़क बंद होने से बुंदी में फंसे 27 आदि कैलाश यात्रियों को हेली से धारचूला लाया गया।उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार के अनुसार आदि कैलाश के कुल 27 यात्री जिसमें 6 महिला और 21 पुरूष यात्री सड़क बन्द होने के कारण बुदि में दो दिनों से फंसे हुए थे। इन यात्रियों को हेलीकॉप्टर के 5 उड़ान से सभी यात्रियों को सुरक्षित धारचूला पहुंचा दिया है।गुजरात के दिलीप कुमार और अन्य यात्री ने हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया। उपजिलाधिकारी ने बताया बाकी लोगो का कल रविवार रेस्क्यू किया जाएगा।