ऋषिकेश। ऋषिकेश घूमने आया एक युवक शनिवार को गंगा में नहाते समय डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटी है।पुलिस के मुताबिक, जिला रेवाड़ी हरियाणा से एक परिवारके कुछ सदस्य ऋषिकेश घूमने आए थे। आज सायं करीबसाढ़े चार बजे सभी लोग लक्ष्मणझूला के नाव घाट परनहाने गए थे।गंगा में नहाते समय अचानक सोनू उर्फ गौरव (26 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार निवासी सनसिटी थाना कोतवाली सिटी जिला रेवाड़ी हरियाणा घाट से आगे निकल गया, जहां तेज बहाव की चपेट में आकर वह देखते ही देखते गंगा की लहरों में समा गया।युवक के भाई मोनू ने समीप ही तैनात जल पुलिस के जवानों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानों व गोताखोरों ने युवक की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया। मगर, उसका कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।