रामनगर। बाइक सवार युवकों पर बाघ के हमले के बाद डरे मोहान के लोगों ने आज नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग उठाई। जाम में सैकड़ों पर्यटकों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी फंस गए।
मालूम हो कि बाइक सवार दो युवकों पर बीती शाम बाघ ने हमला कर दिया था। जिनमें से एक युवक को बाघ घसीट कर जंगल ले गया। सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और रामनगर वन प्रभात की संयुक्त टीम युवक की तलाश में जुटी। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में वन विभाग और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम को कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें लापता युवक का सिर्फ एक हाथ बरामद हुआ है। क्षेत्र में लगातार बाघों के हमले बढ़ने से स्थानीय गांव वाले भी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने रविवार कोहाईवे पर जाम लगा दिया। जाम से दोनों ओर यातायात ठप हो गया। सैकड़ों पर्यटक जाम में फंस गए। हाइवे से गुजर रहे पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उन्हें बाघ के लगातार बढ़ते हमले और विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा के इंतजाम न करने की शिकायत की। पूर्व मुख्यमंत्री ने मौके से वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने और आदमखोर बाघों से ग्रामीणों, की, सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम करने को कहा।