रुद्रपुर। उधमसिंहनगर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग एक किलो अफीम बरामद की है। गिरफ्तार लोगों में दो पति-पत्नी भी शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस के नशे का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा खटोला मोतीपुर नम्बर 01 के पास वाहनो की चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को पीछे की तरफ मोडने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा तुरन्त ही भागने का मौका दिये बिना ओमिनी बैन यूपी 25 डीबी-9210 जिसमे कुल चार लोग बैठे थे को पकड़ लिया। चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रमोद शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी गुरगावा मस्तकिल थाना सिरौली जिला बरेली बताया। वाहन में बैठे चार व्यक्तियों द्वारा अपने पास अवैध अफीम होना बताया। इस सूचना से पलिस उपाधीक्षक को अवगत कराकर उनकी मौजदगी मे खां निवासी शिवपुर थाना सिरौली जिला बरेली के पास से 230 ग्राम अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम के स्रोत के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर उक्त सम्बन्ध मे कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। वाहन के कागजात तलब करने पर कागजात उपलब्ध नही होने पर वाहन को एमवी एक्ट मे सीज किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्यवाही की जा रही है।