दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों को गोली मार दी है. इन तीनों ही जवानों की मौत हो गई है. घटना रोहिणी स्थित हैदरपुर प्लांट की है। ये सभी जवान इसी प्लांट में तैनात थे। जानकारी मिली है कि घटना सोमवार दोपहर के करीब 3 बजे की है.
घटना को अंजाम देने का आरोप लांस नायक प्रवीण राय पर लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह गोलीकांड आपसी झगड़े की वजह से हुआ।
जिन लोगों की जान गई है उनका नाम पिंटो नामग्याल भूटिया, धनहांग सुब्बा और इंद्र लाल छेत्री है. पिंटो नामग्याल भूटिया आरोपी के बैच का ही जवान था. वहीं बाकी दोनों जवान 2013 बैच के थे. इनमें से पिंटो और इंद्र लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं धनहांग सुब्बा को घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर जाया गया था, रास्ते में उनकी मौत हुई।