पिथौरागढ़। मानस कालेज आफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने थरकोट में संस्थान के नव निर्माण स्थल पर फलदार और छायादार प्रजातियों के 300 पौधे लगाए। पौधरोपण का शुभारंभ चेयरमैन डॉ.अशोक कुमार पंत, निदेशक देवशीष पंत, मानस एकेडमी की निदेशक मीनू भट्ट सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत ने किया। विद्यार्थियों ने पौध लगाकर पहल करें हम, धरती का श्रृंगार करें हम नारे के साथ उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भागीदारी की। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजर एचआर योगेश भट्ट, इंजीनि‌यर योगेश उप्रेती, राजेंद्र भट्ट, सपना धामी, अवनीश भट्ट, हिमांशु पुनेठा, संजय सौन, प्रकाश कुमार, सपना धामी, विनीता मेहता, नेहा जोशी, आशा ओझा आदि उपस्थित थे। नन्हीं बालिकाओं रिधिमा और भाव्या ने भी पौधरोपण किया। महिमा पंत ने साइकिल यात्रा के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।