नई दिल्ली। महिलाओं के वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को गोल्ड मेडल दिलाया। मीराबाई चानू ने 201 किलो का वजन उठाया। बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड है।मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में 109 किलो भार उठाया। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया। बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है। इससे पहले भारत को संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुरात पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू का यह दूसरा गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने गोल्ड कोस्ट (2018) में भी गोल्ड मेडल जीता था।