पिथौरागढ़। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण सस्ता गल्ला की दुकानें पूरे दिन बंद रहीं। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल के कारण जिले में राशन वितरण का कार्य ठप हो गया है।

मंगलवार को हड़ताल पर चल रहे सस्ता गल्ला विक्रेता सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के अध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में पूर्ति कार्यालय में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया और बॉयोमैट्रिक विधि से राशन वितरण के लिए इंटरनेट का खर्चा देने, उचित मानदेय सहित अन्य मांगें उठाई। कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय, मनोज कापड़ी, कैलाश जोशी, ललित महर, कमल टम्टा, विनोद जोशी, अनिल चंद, भावना अग्रवाल, महिमन भट्ट, हरी प्रिया पांडे, भागीरथी बिष्ट, राधिका देवी शामिल रहे।