पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर उद्योग व्यापार मंडल ने पिथौरागढ़ में स्वीकृत कैंपस को अलग स्थान पर बनाने की मांग की है। इस मांग को लेकर मंगलवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष तपन रावत के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम डॉ. आशीष चौहान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।

नगर अध्यक्ष तपन रावत ने कहा क‌ि एलएसएम पीजी कालेज जिले का एक मात्र ऐसा विद्यालय है जहां पर सभी विषयों की पढ़ाई होती है।जिले भर से छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए यहां आते हैं। अगर पिथौरागढ़ महाविद्यालय को कैंपस बनाया गया तो छात्र संख्या सीमित हो जाएगी इससे छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसका असर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यापार पर भी पड़ेगा। उन्होंने इस महाविद्यालय को यथावत रखने और कैंपस नए स्थान पर खोलने की मांग की है। इस दौरान उप सचिव हरीश धामी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना, नरेंद्र भंडारी आदि उपस्थित रहे।