कालाढूंगी(नैनीताल)। क्षेत्र के पवलगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में सहायक सैफ की हत्या कर दी है। सैफ के शरीर पर चाकू के 35 से अधिक वार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पवलगढ़ निवासी 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र स्व दिनेश चंद्र त्रिपाठी एक रिसोर्ट में सहायक सैफ थे।बुधवार की शाम एक रिसोर्ट कर्मी ने स्टाफ रूम के कमरे में गिरीश लहूलुहान हाल में देखा। उसने तुरंत अन्य स्टॉफ व पुलिस को सूचित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरीश के शव को कब्जे में ले लिया इस दौरान गिरीश के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले। एसपी सिटी हरबन सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। हत्या की इस वारदात से सनसनी छाई है।