पिथौरागढ़। जिला अधिवक्ता संस्था ने पिथौरागढ़ में एसएस जीना विश्वविद्यालय के कैंपस को एलएसएम पीजी कालेज के बजाय नए स्थान पर बनाने की मांग की है। इस मांग के लिए शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संस्था के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने डीएम को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का पिथौरागढ़ में कैंपस बनाने का वह स्वागत करते हैं लेकिन पिथौरागढ़ में पहले से संचालित महाविद्यालय को कैंपस बनाना उचित नहीं है। एडवोकेट भट्ट ने कहा है क‌ि कैंपस को नए स्थान पर बनाया जाना चाहिए। महाविद्यालय को कैंपस बनाए जाने से सीटें सीमित हो जाएंगी। इसके फैसले से छात्र अपने भविष्य के ल‌िए चिंतित हो रहे हैं। जिले की भौगोलिक परिस्थिति विषम है। आठ ब्लाकों के युवा शिक्षा ग्रहण करने यहां आते हैं। अधिवक्ता कमल भंडारी ने कहा कि अगर कैंपस बनता है तो सीमित सीटें होने से कई छात्र छात्रा उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना, गौरव चंद्र पंत, मुकेश कुमार, दिव्यांशु धामी, नरेश भंडारी, किशोर बोरा आदि उपस्थित रहे।