बेंगलुरु। बेंगलुरु के संपंगीरामनगर इलाके में एक महिला ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से अपनी चार साल की बेटी को नीचे फेंक दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई।बच्ची को फैंकने के बाद महिला ने भी कूदने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे सुरक्षित वापस खींच लिया गया। पूरी घटना इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में पेशे से डेंटिस्ट मां अपनी बेटी के साथ दिन में करीब 3:05 बजे चौथी मंजिल की बालकनी पर टहलती नजर आ रही है। कुछ देर बाद उसने अपनी बेटी को उठाकर नीचे फैंक दिया। इसके बाद वह कुछ देर रुकी और रेलिंग पर चढ़ गई। वह कुछ समय तक वहीं खड़ी रही। आवाजें सुनने के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे वापस खींच लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची सुन या बोल नहीं सकती थी। इससे उसकी डेंटिस्ट मां परेशान रहती थी और अवसाद में थी। इसी कारण महिला ने इससे पहले भी अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था। पुलिस ने बच्ची की हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार कर लिया है।

You missed