नई दिल्ली। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उप राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा को हराया। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा को सिर्फ 182 मत ही मिले। इस चुनाव में 15 अवैध मत भी पड़े थे।
एनडीए के दलों के अलावा विपक्ष की पार्टियों का समर्थन मिलने से 71 वर्षीय धनखड़ की जीत पहले से ही तय मानी जा रही ‌थी। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू की जगह लेंगे। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।धनखड़ के चुनाव जीतने के बाद राजस्थान स्थित गांव में जश्न का माहौल है। परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ से मिलकर उन्हें बधाई दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी धनखड़ को बधाई दी है।