पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम “ हर घर तिरंगा “ कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाये जाने के लिए डॉ. आशीष चौहान, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के माध्यम से ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ आयोजन किया जाना है जिसमे किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी कविता, स्लोगन, 2 से 3 मिनट कि शार्ट मूवी और राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी को ऑनलाइन अपलोड कर प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया में “सेल्फी विद तिरंगा” की फोटो और देशभक्ति से प्रेरित रील्स बना कर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, जिला प्रशासन और सिटी पिथौरागढ़ को टैग भी कर सकते हैं, ऑनलाइन प्रतिभाग करने के लिए आपको https://75hgt.pithoragarh.online/ की वेबसाईट पर जाकर अपने पसंद की केटेगरी में फोटो, कविता, स्लोगन को अपलोड करना होगा, इस वेबसाइट का लिंक दिनांक 10 अगस्त से 13 अगस्त 2022 की शाम 05:00 तक ओपन रहेगा, सभी केटेगरी के चयनित विजेताओं को 15 अगस्त के दिन सम्मानित भी किया जाएगा, ऑनलाइन प्रक्रिया में या इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर आप ई0 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पिथौरागढ़ के मोबाइल नंबर 8477007391 पर या ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकतें हैं।