दार्चुला/नेपाल। पड़ोसी देश नेपाल में दार्चुला जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए।
नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जीप नंबर एसई 1जे 551 गोकुलेश्वर से दार्चुला खलंगा की ओर जा रही थी। इसी दौरान शैल्याशिखर नगर पालिका-6 उल्लानी में जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। चालक सहित नौ लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का गोकुलेश्वर अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना की जानकारी के बाद थाना मल्लिकार्जुन की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। जिला पुलिस कार्यालय दार्चुला के पुलिस निरीक्षक जगत गहमगर ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।