बैतड़ी। भारत से लगे नेपाल के बैतड़ी जिले में एक छात्र और छात्रा के शव पेड़ से लटके मिले। मृतक छात्र इंटर जबकि किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी।
मिली जानकारी के अनुसार बैतड़ी सिगास गांव पालिका-5 के रातापोड में केशव दमाई और रमिता विक के शव घर के समीप पेड़ में फंदे से लटके मिले। सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बैतड़ी पुलिस के प्रमुख नायब उप निरीक्षक प्रेम बहादुर साही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।